दहेज के कारण बेटी की टूटी शादी ,पिता की गई सदमे में जान

दहेज के कारण बेटी की टूटी शादी ,पिता की गई सदमे में जान

दहेज के कारण बेटी की टूटी शादी ,पिता की गई सदमे में जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: May 23, 2018 6:13 am IST

कोरबा। एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए घर गिरवी रखकर दिया  था लेकिन दूल्हे का परिवार था की उनके अंदर लालसा खत्म ही नहीं हो थी।दहेज़ की भूख इस कदर बढ़  गयी थी की उन्होंने अपनी मांग पूरी न होने पर दूल्हे की जगह अपने दूसरे बेटे को सेहरा पहना कर भेज दिया। 

ये भी पढ़े –सेहरा सजाए दूल्हे को देखकर चौंक गई दुल्हन और रूकवा दी शादी… जानिए माजरा

मामला कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र का है जहा के रहने वाले रामचंद्र साहू ने अपनी छोटी बेटी की शादी बालको के एक साहू परिवार में तय की थी जिसके लिए रामचंद्र साहू ने अपने घर को गिरवी रखने के साथ ही अन्य लोगो से उधार भी लिया था और 27 अप्रैल को तय तिथि को बारात  भी दरवाजे पर पहुची मगर ख़ुशी का माहौल तब मातम में तब्दील हो गया जब दूल्हे की जगह उसका बड़ा भाई शादी करने पहुच गया इसकी जानकारी होते ही लड़की के परिवार वालो ने तत्काल शादी रुकवाते हुए इसकी शिकायत रामपुर पुलिस को की जिसके बाद रामपुर पुलिस ने मामले में अपराध कायम करते हुए आरोपी दूल्हे उसके भाई और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की मगर इस घटना के बाद लड़की का पिता रामचंद्र साहू सदमे में चला गया और करीब एक माह बीमार रहने के बाद उसकी मौत हो गई. परिवार वालो का आरोप है कि लड़की की शादी टूटने के कारण ही पिता सदमे में चला गया था और उसकी मौत हो गई.

 ⁠

वेब डेस्क IBC24

 

 


लेखक के बारे में