जच्चा-बच्चा की अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

जच्चा-बच्चा की अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

जच्चा-बच्चा की अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: June 4, 2018 11:30 am IST

पन्ना। जिला अस्पताल मे  जच्चा-बच्चा की मौत से हंगामा मच गया है। बताया जा रहा है कि आज देबेन्द्रनगर थाने के खपटहा गा्म की प्रियंका चैधरी को प्रसव हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन आखिरकार इलाज मे लापरवाही के कारण जच्चा ओर बच्चा दोनो की मौत हो गई.जिसे लेकर परिजनों ने  इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतिका प्रियंका के पति ने इलाज में गड़बड़ी के साथ -साथ आॅक्सीजन सिलेण्डर लीकेज होने के भी आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े – कमलनाथ की खरी-खरी – बीजेपी का बिल्ला लगाने वाले अफसरों का करेंगे हिसाब-किताब

वहीं जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ ने कहा कि महिला की स्थिति गंभीर थी उसे उस वक्त रेफर भी नही किया जा सकता था लेकिन परिजनों के आरोप पर गौर किया जायेगा और पूरे मामले की जाँच की जाएगी ताकि भविष्य मे इस तरह की घटना न घटे। ज्ञात हो कि सरकार की हमेशा से ये मंशा रही है कि शत प्रतिशत प्रसव जिला अस्पताल में ही हो लेकिन पन्ना का जिला अस्पताल है कि सुधरने का नाम नही ले रहा। यहां ये भी जानना जरुरी है कि पूरे मध्यप्रदेश मे सबसे अधिक शिशु और मातृ मत्यु दर पन्ना मे है और स्थिति यह है कि अकसर जच्चा और बच्चा की मौत की खबर जिला अस्पताल से आती रहती है। 

 ⁠

 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में