मथुरा : सुबह टहलने निकले दो छात्रों को ट्रक ने कुचला

मथुरा : सुबह टहलने निकले दो छात्रों को ट्रक ने कुचला

मथुरा : सुबह टहलने निकले दो छात्रों को ट्रक ने कुचला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 22, 2020 10:16 am IST

मथुरा, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार की सुबह थाना हाईवे क्षेत्र के गांव नवादा में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर टहलने निकले दो छात्रों को एक ट्रक ने कुचल दिया।

पुलिस के मुताबिक बलदेव थाना क्षेत्र के गांव लोका निवासी प्रमोद कुमार (18) अजीत सिंह (19) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार दोनों शहर में बीएसए कॉलेज रोड पर किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।

 ⁠

इस मामले में प्रमोद के भाई प्रयास कुमार ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने ट्रक के क्लीनर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक घटना के तुरंत बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में