मायावती ने की ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की निंदा

मायावती ने की ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की निंदा

मायावती ने की ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की निंदा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: January 27, 2021 3:51 am IST

लखनऊ, 27 जनवरी (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

मायावती ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘देश की राजधानी दिल्ली में कल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था। यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण तथा केन्द्र की सरकार को भी इसे अति-गंभीरता से ज़रूर लेना चाहिए।’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘साथ ही, बसपा की केन्द्र सरकार से पुनः यह अपील है कि वह तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापस लेकर किसानों के लम्बे अरसे से चल रहे आन्दोलन को खत्म करे ताकि आगे फिर से ऐसी कोई अनहोनी घटना कहीं भी न हो सके।’

 ⁠

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कई स्थानों पर ट्रैक्टर सवार किसानों ने हंगामा और उत्पात किया ,इस दौरान कई जगह उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी। इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।

भाषा सलीम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में