कौन होगा भिलाई नगर निगम का नया महापौर, 70 पार्षद करेंगे मेयर और सभापति का चुनाव
भिलाई नगर निगम में मेयर-सभापति का चुनाव, 70 पार्षद तय करेंगे मेयर और सभापति
भिलाई, छत्तीसगढ़। भिलाई नगर निगम में मेयर-सभापति का आज चुनाव होगा। 70 पार्षद मिलकर मेयर और सभापति का चुनाव करेंगे। कांग्रेस के 37 BJP के 24, अन्य 9 पार्षद आज मतदान करेंगे।
पढ़ें- 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश.. इस राज्य का अहम फैसला
10.30 बजे सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण भी होगा। 11 बजे मेयर सभापति के लिए नामांकन जमा किया जाएगा। नामांकन जांच दावा आपत्ति के बाद होगा। इसके बाद 12 बजे तक मतदान शुरू होगा।

Facebook



