बांध प्रभावितों के लिए भूख हड़ताल पर बैठी मेधा पाटकर की तबीयत बिगड़ी | Medha Patkar's sit-in on a hunger strike for 8 days for dam influencers

बांध प्रभावितों के लिए भूख हड़ताल पर बैठी मेधा पाटकर की तबीयत बिगड़ी

बांध प्रभावितों के लिए भूख हड़ताल पर बैठी मेधा पाटकर की तबीयत बिगड़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : August 2, 2017/4:19 pm IST

सरदार सरोवर बांध से डूबप्रभावितो के विस्थापन में विसंगतियो को लेकर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर के साथ 11 अन्य लोगों की अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी है जिसके आठवें दिन उनकी तबीयत बिगड़ी गई। नर्मदा बचाओ आंदोलन की सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ओर डुबप्रभावित गाँवो के 11 अन्य लोगों की अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल के आठवें दिन भी तबीयत बिगड़ गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर एवं अन्य आंदोलनकारियों को उल्टियां एवं सिर चकराना जैसी तकलीफ हो रही है ,वही मेडिकल विभाग धार के चिकित्सकीय दल जब अनशन स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर एवं अन्य आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लीए पहुंचे तो सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर एवं अन्य आंदोलनकारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने से मेडिकल टीम को इनकार कर दिया ओर अपनी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल आगे के दिनों में जारी रखने की बात कही।