औरंगाबाद में लाखों रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बरामद

औरंगाबाद में लाखों रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बरामद

औरंगाबाद में लाखों रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: December 2, 2020 3:57 pm IST

औरंगाबाद, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में दो अलग-अलग छापों में 8.16 लाख रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए।

एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को माली घोगरगांव-पिंपलगांव पर एक चार पहिया वाहन को रोका और तलाशी में उससे गुटखे और सुगंधित तंबाकू के 12 बोरे बरामद किए।

उन्होंने कहा, कार सहित कुल 3.21 लाख रुपये की कीमत का सामान जब्त किया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इसी तरह स्थानीय अपराध शाखा ने देवगांव रंगारी सीमा स्थित धनगरवाड़ी औराला में एक खेत से 4.95 लाख रुपये कीमत के पान मसाले और सुगंधित तंबाकू की 20 बोरे जब्त किए।

अधिकारी ने बताया कि बरामदगी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और वीरगांव और देवगांव रंगारी थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा

शुभांशि पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में