खनिज अधिकारी के घर छापा, खोला गया करोड़ों की लागत का आलीशान बंगला, विदेश में पढ़ रही बेटी, 9 लाख नगदी और आभूषण भी जब्त

खनिज अधिकारी के घर छापा, खोला गया करोड़ों की लागत का आलीशान बंगला, विदेश में पढ़ रही बेटी, 9 लाख नगदी और आभूषण भी जब्त

खनिज अधिकारी के घर छापा, खोला गया करोड़ों की लागत का आलीशान बंगला, विदेश में पढ़ रही बेटी, 9 लाख नगदी और आभूषण भी जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: September 2, 2020 11:28 am IST

इंदौर। खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना की मौजूदगी में आज उनके आलीशान बंगले को खोला गया, खन्ना ने बेहद आलीशान बंगला बनाया था, बंगले की अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गई है, इसके साथ ही लोकायुक्त को जानकारी मिली है की उनकी बेटी विदेश में पढ़ाई के लिए गई है, विभाग इसकी भी जानकारी जुटा रहा है, इसमें कितना खर्च हुआ, और उसका अर्जन कैसे हुआ।

ये भी पढ़ें:35 कांग्रेस कार्यकर्ताओं- नेताओं पर मामला दर्ज, बिना अनुमति रैली निकालने पर बड़ी कार्रवाई

दरअसल एक दिन पहले लोकायुक्त के शिकंजे में आये प्रदीप खन्ना का माउन्ट बर्ग कोलोनी में आलीशान बंगला था, कल खन्ना भोपाल में थे इसलिए इस बंगले को सील कर दिया गया था, आज उन्हें लोकायुक्त का एक दल अपने साथ इंदौर लाया और उनकी मौजूदगी में उस बंगले को खोला गया, दो मंजिला बने इस बंगले को खोलकर दस्तावेज और अन्य चीजे खंगाली गई।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सीएम का एक दिनी दौरा निरस्त, केंद्रीय मंत्री और सांसद 3 सितंबर को क…

यह बंगला वर्ष 2017 में बनाना शुरू हुआ था, हाल ही में इसका निर्माण पूर्ण हुआ है, खन्ना अपने परिवार के साथ यहाँ रहने नहीं पहुंचे थे, फिर भी लोकायुक्त दल को आशंका है की यहाँ कोई खास दस्तावेज एवं अन्य सामान मिल सकता है जो की भ्रस्टाचार से अर्जित किया गया हो, लोकायुक्त दल को खन्ना के सात बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है, अधिकारी बैंक को खत लिखकर उसमे जमा राशि की जानकारी जुटाएंगे, इसके साथ ही भोपाल में स्थित उनके बंगले से ०९ लाख रूपये नगद समेत १४ लाख के आभूषण मिले थे, सभी बिन्दुओं पर फिलहाल पड़ताल जारी है।

ये भी पढ़ें: प्राइवेट मंडियां खुलने का विरोध, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com