मंत्री भदौरिया ने आईटी छापे और कांग्रेस के आरोपों पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, बोले- हाथी चलते रहते हैं कुछ लोग पीछे दौड़ते रहते हैं

मंत्री भदौरिया ने आईटी छापे और कांग्रेस के आरोपों पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, बोले- हाथी चलते रहते हैं कुछ लोग पीछे दौड़ते रहते हैं

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

भोपाल। मंत्री अरविंद भदौरिया ने आज आईटी छापे और कांग्रेस के आरोपों पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चाहे वह दिग्विजय सिंह, चाहे वह सज्जन वर्मा हों और ज्यादा अबोध बच्चों का नाम मैं लेना नहीं चाहता, दुनिया की किसी भी एजेंसी से जांच करा लो, रॉ से करा लो, अमेरिकन खुफिया एजेंसी एफबीआई से जांच करा लो अरविंद भदौरिया जिस दिन कहीं दिख जाएगा उस दिन अपने घर बैठकर राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

ये भी पढ़ें:सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया

मंत्री अरविंद भदौरिया ने हेमन्त कटारे का नाम लिए बिना ही उन्हे अबोध बच्चा बताया, उन्होने कहा कि मैं ऐसा कोई काम नहीं करता जिससे कि आंखों को लज्जा आये। मै आंखों में आंख डालकर बात कर सकता हूं। इस तरह के आरोप लगाना चलते रहता हैं। मंत्री ने कहा कि कई बार हाथी चलते रहते हैं कुछ लोग उसके पीछे दौड़ते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस

वहीं डॉक्टर गोविंद सिंह की पदयात्रा को लेकर उन्होने कहा सबको मालूम है डॉक्टर साहब क्या करते हैं, कहां पदयात्रा के चक्कर में पड़ गए हैं, अपना आराम करो पूजा पाठ करो, भजन करो, सब बदमाशों के चक्कर में मत पड़ो, चंबल की जनता सब जानती है। कौन रेत खनन करता है कौन चौकी लगाकर वसूली करता है और किसकी विधानसभा में रेत खदान है।