मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साधा निशाना, बोले- फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं अमित जोगी..2018 में डर से नहीं लड़े चुनाव अब जनता ने नकारा

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साधा निशाना, बोले- फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं अमित जोगी..2018 में डर से नहीं लड़े चुनाव अब जनता ने नकारा

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 09:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद जहां जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है वहीं अब राजनीतिक दलों के नेताओं के बयानों में भी गर्माहट सुनाई देने लगी है। इसी कड़ी में जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ‘जेसीसीजे’ के नेता अमित जोगी पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि अमित जोगी अब फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं, उनको कोई रास्ता नही मिल रहा।

ये भी पढ़ें: कृषि पर नया कानून लाने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार, बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र

इतनी ही नहीं राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि ‘2018 में वो डर के कारण चुनाव नहीं लड़े और जनता अब उनको नकार चुकी है। बता दें कि मरवाही में अमित जोगी जेसीसीजे के उम्मीदवार होंगे, यह सीट उनके पिता अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई थी।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव की घोषणा होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू, साड़ियों से भ…

मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, 10 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। सभी राजनीतिक दलों ने उपचुनाव में जीत के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है।