मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा, रेणू जोगी सोनिया से अपनी तुलना करें यह शोभा नहीं देता, कांग्रेस जोगी परिवार के लिए मरवाही सीट क्यों छोड़ेगी?
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा, रेणू जोगी सोनिया से अपनी तुलना करें यह शोभा नहीं देता, कांग्रेस जोगी परिवार के लिए मरवाही सीट क्यों छोड़ेगी?
रायपुर। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जेसीसीजे की रेणू जोगी पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस जोगी परिवार के लिए सीट क्यों छोड़ेगी? उन्होने कहा कि रेणु जोगी अपनी तुलना सोनिया गांधी से न करें, वे सोनिया से अपनी तुलना करें यह शोभा नहीं देता। साथ ही मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सोनिया पर बोलने का अधिकार जोगी परिवार को नहीं है।
ये भी पढ़ें:लोकवाणी में इस बार ‘नवा छत्तीसगढ़, हमर विकास मोर कहानी ‘ विषय पर होगी बात, 11 को अगली कड़ी का प्रस…
बता दें कि कल राज्यपाल से मुलाकात के बाद रेणू जोगी ने कहा था कि कांग्रेस को जोगी परिवार के लिए मरवाही सीट छोड़ना चाहिए। साथ ही रेणू जोगी ने यह भी कहा था कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि जोगी परिवार चुनाव लड़े, उन्होने कहा था कि हमे सरकार नियत और मंशा पर शक है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को विमान संबंधी जानकारी देने के आरो…
बता दें कि उपचुनाव के पहले जोगी की जाति का मामला फिर से उफान पर है, कांग्रेस जोगी परिवार की जाति मामले को लेकर लगातार हमला कर रही है, अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी को जाति प्रमाण पत्र को लेकर नोटिस जारी किया गया है, इधर ऋचा जोगी ने कहा है कि उन्हे कोई नोटिस नहीं मिला मिलेगा तो उसका जवाब दूंगी।
ये भी पढ़ें: ‘नोटिस उसी पते पर गई जो पता आवेदन में आपने दिया’, ऋचा जोगी जाति मसल…

Facebook



