मंत्री कवासी लखमा ने मुठभेड़ को बताया फर्जी, सीएम को पत्र लिखकर की मुआवजे की मांग

मंत्री कवासी लखमा ने मुठभेड़ को बताया फर्जी, सीएम को पत्र लिखकर की मुआवजे की मांग

मंत्री कवासी लखमा ने मुठभेड़ को बताया फर्जी, सीएम को पत्र लिखकर की मुआवजे की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: February 13, 2019 10:18 am IST

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री ने सुकमा जिले के पोलम पल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम गोडेलगुड़ा के पास बीते 2 फरवरी को 2 आदिवासी महिलाओं को नक्सली मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को गलत बताया है।

 

 ⁠

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे अपने पत्र में कवासी लखमा ने लिखा है कि यह मुठभेड़ फर्जी है। जिन महिलाओं को नक्सली बताया जा रहा है, वे ग्रामीण महिला थीं, जो जंगल से लौट रही थी। उसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने उन पर गोली चला दी। इसके चलते एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी महिला के पैर में चोट आई है। मंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। साथ मृतक महिला के परिवार को 10 लाख और घायल महिला के परिवार को 5 लाख मुआवजा दिया जाए।


लेखक के बारे में