किसान आंदोलन के बीच मंत्री का जन्मदिन, कांग्रेस उठा रही सवाल
किसान आंदोलन के बीच मंत्री का जन्मदिन, कांग्रेस उठा रही सवाल
ग्वालियर में भाजपाईयों ने 12 जून को केंद्रीयमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन की बधाई देने वाले बैनर-पोस्टर से शहर को पाट दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ तो प्रदेश किसान आंदोलन की आग में जल रहा है, सीएम शिवराज भोपाल में उपवास का ढोंग कर रहे है, तो ग्वालियर में भाजपाईयों ने नरेंद्र को जन्मदिन की बधाईयां देने के लिए लाखों रुपए के बैनर-पोस्टर लगा दिए हैं।सीएम ने छह किसानों की हत्या के बाद भी संवेदनशीलता नही दिखाई और उनके कार्यकर्ता नेताओं के जन्मदिन के जश्न की तैयारी कर रहे हैं। वहीं बीजेपी का कहना है कि नरेंद्र सिंह तोमर ने खुद जन्मदिन न मनाने का आग्रह किया है, लेकिन कुछ अति उत्साही कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए बैनर लगाए हैं, जिनको उतरवाने के लिए कहा गया है।

Facebook



