बदमाशों ने सरकारी बस के परिचालक से 43 हजार से अधिक रुपए लूटे | Miscreants looted more than 43 thousand rupees from government bus operator

बदमाशों ने सरकारी बस के परिचालक से 43 हजार से अधिक रुपए लूटे

बदमाशों ने सरकारी बस के परिचालक से 43 हजार से अधिक रुपए लूटे

बदमाशों ने सरकारी बस के परिचालक से 43 हजार से अधिक रुपए लूटे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 4, 2020 6:39 pm IST

मथुरा, चार सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार शाम मोटरसायकल सवार तीन लुटेरों ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर खराब खड़ी सरकारी बस के कंडक्टर से टिकट बुकिंग के 43 हजार 600 रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार यह वारदात नौहझील थानांतर्गत मानागढ़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में घटी। जहां दिल्ली से बांदा जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस खराब हो जाने पर क्षेत्रीय डिपो से टोइंग वैन आने के इंतजार में खड़ी हुई थी।

उन्होंने बताया कि जब परिचालक आशीष पटेल बस से नीचे उतरकर खराबी जानने का प्रयास कर रहा था तभी तीन लुटेरे आए और उसे धमकाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गए।

पटेल की सूचना पर सीओ मांट रविकांत पाराशर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूरे जिले में सूचना देकर लुटेरों को घेरने का प्रयास किया लेकिन उनका कुछ पता न चला सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

भाषा सं शोभना

शोभना

लेखक के बारे में