मिशन 2018 में जुटी कांग्रेस, नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के निर्देश

मिशन 2018 में जुटी कांग्रेस, नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के निर्देश

मिशन 2018 में जुटी कांग्रेस, नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: March 7, 2018 8:36 am IST

रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ कांग्रेस बूथ मैनेजमेंट में जुटी है। इसी कड़ी में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में पोलिंग बूथ कमेटी के गठन को लेकर अहम बैठक हुई। जिसमें तीनों संभागों के जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सभी ब्लॉक प्रभारी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए। पदाधिकारियों को मिशन 2018 में सोशल मीडिया के इस्तेमाल के टिप्स दिए गए।

  

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों के सब्र का इम्तहान ले रही सरकार, कमेटी की रिपोर्ट नहीं हुई पेश

 ⁠

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग की समीक्षा बैठक भी हुई। PCC चीफ भूपेश बघेल के मुताबिक 75 फीसदी इलाकों में बूथ संगठन तैयार हो गए हैं। मार्च तक काम पूरा करके ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें- सरकार के अल्टीमेटम के बावजूद हड़ताल पर डटे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

भूपेश के मुताबिक मंथन शिविर की तर्ज पर 90 विधानसभा में संकल्प सम्मेलन होगा। उन्होने राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर कहा, कि नेता प्रतिपक्ष और हाईकमान से चर्चा के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में