कॉलेज में दाखिले और नौकरी के लिए थोक में एग्जॉम, जानिए महत्वपूर्ण तारीख

कॉलेज में दाखिले और नौकरी के लिए थोक में एग्जॉम, जानिए महत्वपूर्ण तारीख

  •  
  • Publish Date - April 9, 2018 / 05:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर। अगर अच्छे कॉलेज में दाखिले या नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो अगले दो महाने आपके के लिए महत्वपूर्ण समय है। क्योंकि संघ लोक सेवा आयोगछत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग से लेकर पीईटी-पीएटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं मई-जून में होने वाली हैं

बारहवीं की परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के सामने अच्छे कॉलेज का चयन और दाखिला एक बड़ी समस्या होती है। काम्पीटिशन के दौर में अच्छे कॉलेज में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम होते हैं। अगले दो महीने अच्छे कॉलेज में दाखिले के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर चलने वाला है। इसके अलावा नौकरियों के लिए थोक में परीक्षाएं होनी है। हम आपको इन परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों के साथ इसकी तैयारियों को लेकर कुछ जानकारियां दे रहे हैं, जो आपके काम आ सकती है। सबसे पहले हम बात करते हैं परीक्षाओं की कोंचिंग के बारे में। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी)प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी)प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) समेत राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा विभाग स्कूलों में स्पेशल क्लासेस लगाने जा रहा है। ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रविवि समेत दूसरी उच्च शिक्षा एजेंसियां अरेंज करेंगी।

शहर के कुछ सरकारी स्कूलों में जल्दी पीईटी-पीएटी तथा 12वीं के आधार पर होने वाली अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अप्रैल मध्य से निशुल्क कोचिंग शुरू हो जाएगी। गवर्नमेंट मल्टीपरपस स्कूल और जेआर दानी स्कूल में कोचिंग क्लासेस लगाई जा सकती हैं। इसके अलावा जिला शिक्षा विभाग इन परीक्षाओं के लिए दो हफ्ते की स्पेशल कोचिंग देने की योजना बना रहा है। इसके लिए प्राचार्यों की बैठक होगी। कोचिंग पूरी तरह निशुल्क रहेगी। यहां कॅरियर गाइडेंस को लेकर भी मार्गदर्शन की तैयारी है। 

पीएससी मेंस परीक्षा जून अंत तक संभावित है। इसके लिए यूजीसी सेल ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कला भवन में पीएससी मेंस की मुफ्त कोचिंग शुरू कर दी गई है। इस कोचिंग में न सिर्फ कॉलेज व विश्वविद्यालयबल्कि संबंधित विषयों के लिए प्रदेश और राजधानी के एक्सपर्ट भी शामिल हो रहे हैं। प्राइवेट कोचिंग सेंटर के एक्सपर्ट भी बुलवाए जा रहे हैं। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) व पीएससी की तैयारी के लिएविद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी। युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से इसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। अजा-जजा और ओबीसी के उम्मीदवार 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 29 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी। 
चुने गए उम्मीदवारों को आवास तथा भोजन के लिए हर महीने हजार रुपए तथा पुस्तकें खरीदने के लिए एक बार में हजार रुपए दिए जाएंगे। जानकारी के लिए फोन नंबर 0771-2426831 भी जारी किया गया है। 

ये भी पढ़ें- महिला शिक्षाकर्मियों के मुंडन के फैसले पर बहस, महिला कांग्रेस ने इस पर की पुनर्विचार की अपील 


महत्वपूर्ण तारीखें 

  • पीईटी मई 
  • पीपीएचटी मई 
  • नीट (यूजी) मई 
  • पीपीटी 10 मई 
  • बीएससी नर्सिंग 17 मई 
  • प्री-एमसीए 17 मई 
  • जेईई एडवांस 20 मई 
  • पीएटी 31 मई 
  • यूपीएससी प्री जून 
  • प्री-बीएड जून 
  • प्री-डीएल.एड जून 
  • एमएससी नर्सिंग 17 जून 
  • पोस्ट बेसिक नर्सिंग 17 जून 
  • पीएससी मेंस 22 से 25 जून 
  • यूजीसी-नेट जुलाई 

 

वेब डेस्क, IBC24