विधायक राम बाई के पति पर कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप, कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश

विधायक राम बाई के पति पर कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप, कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश

विधायक राम बाई के पति पर कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप, कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: January 10, 2021 6:11 am IST

हटा। पथरिया से विधायक राम बाई परिहार के पति गोविद सिंह परिहार को हत्या का आरोपी बनाया गया है। उन पर हटा के चर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। चौरसिया की हत्या 15 मार्च 2019 को उनके क्रशर प्लांट पर की गई थी। शनिवार को अपर सत्र न्यायालय हटा से जारी फैसले में विधायक पति गोविंद सिंह का गिरफ्तारी वारंट भी जारी करने के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः ग्रीन पेट्रो प्लांट में हुए ब्लास्ट की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच दल गठित, आग बुझाने में 4 फायरकर…

विधायक पति के आरोपी बनाए जाने की खबर के बाद दमोह से भोपाल तक एक बार फिर राजनेतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। अपर सत्र न्यायालय हटा कोर्ट ने इस मामले में अब तक गोविंद सिंह को आरोपी न बनाने की बात पर आश्चर्य जताया है। साथ ही मामले की विवेचना कर रहे अधिकारियों और मामले से जुड़े तत्कालीन पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक को लिखा है। कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के आचरण पर गंभीर टिप्पणी की है।कोर्ट ने प्रत्यक्षदर्शी के बयानों के आधार पर गोविंद सिंह को आरोपी बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने के लिए भी कहा है। गोविंद सिंह पर पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ेंः CM भूपेश बघेल बीजापुर जिलेवासियों को देंगे 328 करोड़ रु के विकास कार…

उल्लेखनीय है कि राम बाई परिहार पिछली कांग्रेस सरकार से अब तक लगातार सत्ता के इर्द-गिर्द ही रहीं हैं। ऐसे में उन्होंने चौरसिया के आरोपों को लगातार ही गलत बताया है। परिहार कई बार दूसरी जांच एजेंसियों से भी मामले की जांच कराने की बात तक कह चुकी हैं। हत्याकांड में विधायक राम बाई सिंह के देवर चंदू सिंह सहित 28 लोग आरोपी हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/S0dPDpvCGOs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com