डेंगू के 300 से ज्यादा मामले, अकेले रायपुर से 200 से ज्यादा केस, बुखार को हल्के में न लें
More than 300 cases of dengue, more than 200 cases from Raipur alone, don't take fever lightly

Dengue latest news in hindi
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने चिंता जताई है।
उनके मुताबिक डेंगू के मामले कुछ कम जरुर हुए हैं लेकिन रायपुर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
300 से ज्यादा मामले जिनमें से 200 से ज्यादा रायपुर से ही है। नगर निगम के साथ स्वास्थ मंत्री भी अब डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
मलेरिया होने पर लोग एलाइजा टेस्ट करवाने की सलाह दी जा रही है। सिंहदेव के मुताबिक टेस्ट से पता चलेगा कि बुखार नॉर्मल है या डेंगू है।