करंट लगने से मां-बेटे की मौत

करंट लगने से मां-बेटे की मौत

करंट लगने से मां-बेटे की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 12, 2020 7:58 am IST

गाजीपुर, 12 अक्‍टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर कोतवाली के प्रसादपुर छावनी लाइन इलाके में बिजली का करंट लगने से रविवार को मां और बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

गाजीपुर के गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग गोस्‍वामी ने बताया कि करंट से मरने वाली प्रीति यादव (38) और उसके पुत्र विनय यादव (9) के शव कब्‍जे में लेकर विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सेना में तैनात वकील यादव की पत्‍नी प्रीति ने छावनी लाइन में किराये पर रहती थी और रविवार को विनय ने स्टैंड पंखा चलाने के लिए बटन दबाया तभी उसे करंट लगने से वह पंखा समेत गिर पड़ा, इस पर उसकी मां ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रीति के बड़े बेटे हिमांशु ने बाहर निकलकर शोर मचाया तो इसके बाद जुटे लोगों ने प्रीति और विनय को पंखे से अलग किया तथा अस्‍पताल ले गए जहां चिकित्‍सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं आनन्‍द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में