ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सिपाही की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सिपाही की मौत
फतेहपुर, 29 अक्टूबर ( भाषा) फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक सिपाही की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक ने दी ।
थरियांव क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया,‘‘जौनपुर जिले के निवासी सिपाही विशाल यादव (24) बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे थरियांव थाने से न्यायालय का समन लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सीतापुर गांव के मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।’’
उन्होंने बताया, ‘‘गंभीर रूप से घायल सिपाही को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया,‘‘ घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है।’’
उन्होंने बताया कि सिपाही के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और उनके आने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
भाषा सं आनन्द
धीरज
शोभना

Facebook



