किसे मिलेगी मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान ? दोपहर बाद खुलासा

किसे मिलेगी मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान ? दोपहर बाद खुलासा

किसे मिलेगी मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान ? दोपहर बाद खुलासा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: April 18, 2018 5:52 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान आज दोपहर दो बजे के आसपास हो सकता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर एक बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें- कठुआ रेप-मर्डर कांड के बाद बीजेपी के मंत्रियों का इस्तीफा, पीडीपी को समर्थन जारी

 ⁠

ये भी पढ़ें- सीधी के सोन नदी में गिरा बारातियों से भरा ट्रक, हादसे में 21 लोगों की मौत 18 जख्मी

भगवान परशुराम का जन्मोत्सव होने के चलते सीएम शिवराज परशुराम की जन्मस्थली जानापांव के लिए रवाना हुए हैं। गौरतलब है कि नंदकुमार सिंह चौहान ने पहले ही पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं. इन सबके बीच नंदकुमार सिंह चौहान की नेमप्लेट पर सफेद पट्टी लगाई गई है। आज नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें- भूपेश ने कहा रख लीजिए अपनी चप्पलें अपने पास, हक़ का पैसा दे दीजिए चप्पलें वे ख़ुद ख़रीद लेंगे

आपको बता दें कि IBC24 को राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया था कि नए अध्यक्ष का नाम दिल्ली से तय हो चुका है और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल दिल्ली से बंद लिफाफे में नाम लेकर आए हैं। जिसका खुलासा आज किया जा सकता है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में