मप्र : सूखे को लेकर मंत्रियों को प्रभार जिले के दौरों का आदेश, सीएम कैबिनेट में देखेंगे रिपोर्ट
मप्र : सूखे को लेकर मंत्रियों को प्रभार जिले के दौरों का आदेश, सीएम कैबिनेट में देखेंगे रिपोर्ट
कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि कल कैबिनेट बैठक में सीएम शिवराज सिंह चैहान प्रदेश में कम बारिश होने के कारण उत्पन्न हालातों की समीक्षा करेंगे…प्रदेश में कम बारिश को लेकर सरकार काफी चिंतित है…और अब सरकार के मंत्री जिलों का दौरा करेंगे और ग्राउंड जीरो पर जाकर हकीकत जानेंगे…दौरा करने के बाद सरकार को मंत्री अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे…सीएम शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को 23…24…और 25 अगस्त को जिलों के प्रभारी मंत्रियों को अपने अपने जिलों में जाने के निर्देश दिये हैं…मंत्रियो की रिपोर्ट के बाद सरकार किसानो को रहत कैसे दे इस बारे में चर्चा की जायेगी ! फिलहाल पूरे प्रदेश में किसी भी जिले में पर्यापत बारिश नहीं हुई है।

Facebook



