सिमी आतंकी अबु फैजल और उसके साथियों को बैंक डकैती मामले में उम्रकैद

सिमी आतंकी अबु फैजल और उसके साथियों को बैंक डकैती मामले में उम्रकैद

सिमी आतंकी अबु फैजल और उसके साथियों को बैंक डकैती मामले में उम्रकैद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: June 22, 2018 4:26 am IST

भोपाल। भोपाल की जिला कोर्ट ने सिमी आतंकवादी अबु फैजल और उसके साथियों को आजीवन कारावास के साथ अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला मंदसौर के पिपलिया मंडी का है जहां आरोपियों ने 1 जून 2010 को बैंक ऑफ इंदौर की शाखा में दिनदहाड़े डकैती की थी। 

ये भी पढ़ें- दबंगों ने 70 साल के दलित किसान को पत्नी के सामने जिंदा जलाया

आरोपी जाकिर, मोहम्मद असलम, शेख मुजीब, मोहम्मद एजाजुद्दीन, अबु फैजल, मोहम्मद इकरार और मोहम्मद साजिद उर्फ शेरू पिस्टल्स के साथ बैंक में घुसे और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गोली चलाई और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने साल 2013 में सेंधवा से आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये मामला मंदसौर कोर्ट से भोपाल जिला न्यायालय में ट्रांसफर किया गया था। जहां कोर्ट ने आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। इनमें से कुछ आतंकी एनकाउंटर में मारे जा चुके है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- युवती पर बरसा टीटीई का कहर, स्टेशन पर करवाई गुंडों से मारपीट

क्या था मामला-

16 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंदौर शाखा पिपलिया मंडी जिला मंदसौर में अबू फैजल एवं अन्य आरोपियों ने मिलकर देसी कट्टा और चाकू की नोक पर बैंक के उप प्रबंधक और कर्मचारी को डरा-धमकाकर उनके साथ मारपीट कर बैंक में डकैती डाली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ चालान अदालत में पेश किया गया था।

ये भी पढ़ें- कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने लिया 27 जून को मंत्रालय बंद रखने का निर्णय

इसके पहले आतंकी अबू फैजल और मोहम्मद इकरार को मणप्पुरम गोल्ड लूट के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। सिमी के कुख्यात आतंकी अबू फैजल पर हत्या, लूट और आतंकी साजिश के कई मामले दर्ज हैं। खंडवा जेल ब्रेक करके फरार होने के बाद अबू को मध्य प्रदेश एटीएस ने उसको दो साथियों के साथ सेंधवा के पास से पकड़ा था।

ये भी पढ़ें- LIVE रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार से शर्मनाक हरकत

जेल से फरार होने के बाद वह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की बार्डर पर मजदूर के वेश में रह रहा था। 2009 में आतंकी अबू ने एटीएस के आरक्षक सीताराम की हत्या कर दी थी साथ ही मणप्पुरम गोल्ड से 12 किलो सोना भी लूटा था। आठ में से 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार 6 आतंकियों में से 4 मारे जा चुके हैं जबकि जेल में बंद अबू फैजल और इकरार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

2 जनवरी 2009 की रात साढ़े ग्यारह बजे गणेश तलाई, खंडवा में गणेश मंदिर के सामने हुई थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद तिवारी और उपाध्यक्ष राजू दुबे मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। वे लोग जैसे ही अपनी स्कार्पियो से नीचे उतरे वहां खड़े दो आतंकियों ने उनपर पिस्टल से अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दी। हमले में प्रमोद तिवारी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन राजू दुबे को कई जगह गोलियां लग गई थी।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में