दुष्कर्म पीड़ित मासूम की हालत गंभीर, एयर एम्बुलेंस से भेजी गई दिल्ली एम्स
दुष्कर्म पीड़ित मासूम की हालत गंभीर, एयर एम्बुलेंस से भेजी गई दिल्ली एम्स
सतना। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर उचेहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म की शिकार बनी एक मासूम बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया है। सतना से दिल्ली ले जाते समय उसकी हालत बेहद चिंताजनक नजर आ रही थी। मासूम को हवाई अड्डे तक पहुंचाने सतना सांसद, विधानसभा उपाध्यक्ष, नागौद विधायक के अलावा कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें कि मासूम बच्ची के साथ रविवार रात दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी महेंद्र सिंह गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (बलात्कार) के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : भिलाई में फूटा सेक्स रैकेट, 2 महिला समेत 3 गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित मासूम के घर की दूरी करीब एक किलोमीटर है और पारिवारिक रिश्ते भी हैं। आरोपी महेन्द्र रविवार रात करीब नौ बजे बच्ची के घर आया था। उसके घर आने के बाद बच्ची का पिता किसी काम से घर से बाहर चला गया। उन्होंने कहा कि इसी बीच आरोपी महेन्द्र बच्ची को लेकर पास के एक गांव में चला गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर अपने घर चला गया।
बच्ची का पिता जब वापस घर लौटा तो उसकी बेटी और महेंद्र घर पर नहीं थे। ऐसे में उसने गांव वालों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित बच्ची का पिता ग्रामीणों के साथ महेंद्र के घर पहुंचा, जहां उससे पूछताछ की गई। उसने काफी देर बाद बच्ची के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, झूमाझटकी
इसके बाद गांव वाले देर रात आरोपी को लेकर ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और वहां उन्हें बच्ची घायल अवस्था में मिली। ग्रामीण घायल मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब उसकी हालत को देखते हुए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



