बैठक में 1 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे कमिश्नर, गुस्से में लौट गईं महापौर और विधायक
बैठक में 1 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचे कमिश्नर, गुस्से में लौट गईं महापौर और विधायक
इंदौर। मध्यप्रदेश में बेलगाम होती अफसरशाही को लेकर कई बार विधायक सीएम शिवराज सिंह से अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन चुनावी साल में इंदौर में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के बीच नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। दरअसल हुआ यूं की इंदौर में लंबे समय बाद मास्टर प्लान के रिव्यू को लेकर एक अहम बैठक बुलाई गई थी।
कमिश्नर कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में शामिल होने के लिए महापौर मालिनी गौड़ और विधायक उषा ठाकुर तो तय समय पर पहुंच गई थी, लेकिन बैठक में संभागायुक्त राघवेंद्र सिंह नहीं पहुंचे। करीब 1 घंटे के इंतजार के बाद भी जब कमिश्नर साहब बैठक में नहीं पहुंचे तो महापौर और विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वे नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक से रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें : मंदिर के गुंबद पर लगा 50 किलो सोने का कलश चोरी, 15 करोड़ है कीमत
हालांकि संभागायुक्त कार्यालय के मेन गेट पर कमिश्नर राघवेंद्र सिंह की महापौर और विधायक से मुलाकात हुई। कमिश्नर राघवेंद्र सिंह महापौर की नाराजगी दूर करने के लिए मान मनोव्व्ल करते हुए नजर आए लेकिन महापौर ने कमिश्नर साहब की एक ना सुनी और वे नाराजगी जाहिर करते हुए वहां से रवाना हो गईं। महापौर ने संभागायुक्त की लेट लतीफी को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर कर दिया।
उनका कहना था कि अधिकारियों का यह रवैया ठीक नहीं है। इतना ही नहीं विधायक उषा ठाकुर भी कुछ इस कदर नाराज हुई कि उन्होंने इस मामले में संभागायुक्त की शिकायत सीएम और प्रभारी मंत्री से करने तक की बात कह दी। इस मामले में संभागायुक्त मीडिया से भी चर्चा करने से बचते हुए नजर आए। वहीं बैठक में मौजूद अधिकारियों का कहना था कि बैठक स्थगित कर दी गई है और अगली बैठक 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

Facebook



