भाजपा विधायक पुत्र ने फेसबुक पर दी ज्योतिरादित्य को गोली मारने की धमकी, गिरफ्तार
भाजपा विधायक पुत्र ने फेसबुक पर दी ज्योतिरादित्य को गोली मारने की धमकी, गिरफ्तार
हटा। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्टों के लिए मशहूर हटा से भाजपा विधायक उमादेवी लालचंद खटीक के पुत्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी प्रिंसदीप लालचंद खटीक के एक विवादित फेसबुक पोस्ट से दमोह जिले की राजनीति गर्मा गई है। हालांकि आरोपी प्रिंसदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल 5 सितंबर को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का हटा आगमन प्रस्तावित है। इसे लेकर विधायक पुत्र ने अपने फेसबुक पोस्ट पर सिंधिया को लुहारी गांव में गोली मारने की धमकी दी है। पोस्ट में लिखा गया कि ‘सिंधिया तुम में जीवा जी राव का खून है जिन्होंने बुंदेलखंड की झांसी की रानी का खून किया था उपकाशी हटा में प्रवेश कर धरती अपवित्र की कोशिश की तो गोली मारूंगा या तेरी मौत होगी या मेरी’।
यह भी पढ़ें : ये बैट्समैन तोड़ सकता था सचिन का रिकार्ड, टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का किया ऐलान
रविवार–सोमवार की दरमियानी रात अपने फेसबुक बाल पर डाली गई इस पोस्ट से बढ़ते बवाल के बाद प्रिंसदीप लालचंद खटीक ने अपने पेज से यह पोस्ट हटा दी है। वहीं प्रिंसदीप की मां और हटा भाजपा विधायक उमादेवी खटीक ने भी माफी मांगते हुए सिंधिया का स्वागत करने की बात कही है
घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस नेता अनुरागवर्धन सिंह हजारी की शिकायत के बाद मोबाइल स्क्रीन शॉट और पोस्ट की पुष्टि होने पर हटा थाना पुलिस ने आरोपी प्रिंसदीप खटीक के विरुद्ध धारा 294,506, सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर होने के बाद प्रिंसदीप को लेकर उसकी मां ने खुद ही पुलिस थाना पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी प्रिंसदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



