मप्र : अवैध रेत खनन को लेकर NGT ने प्रशासन की मंशा पर उठाए सवाल | MP: NGT raises questions on administration's intentions regarding illegal sand mining

मप्र : अवैध रेत खनन को लेकर NGT ने प्रशासन की मंशा पर उठाए सवाल

मप्र : अवैध रेत खनन को लेकर NGT ने प्रशासन की मंशा पर उठाए सवाल

मप्र : अवैध रेत खनन को लेकर NGT ने प्रशासन की मंशा पर उठाए सवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: July 21, 2017 3:16 pm IST

 

मध्य प्रदेश में रेत अवैध खनन को लेकर एनजीटी ने प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाए हैं…मध्य प्रदेश सरकार की कार्यशाला में पहुंचे एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस दिलीप सिंह ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए जाने वाले पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर ही खनन माफिया भारी पड़ जाते हैं। दरअसल नई नीति पर मंथन के लिए भोपाल में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ था…जिसमें एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस दिलीप सिंह भी शामिल हुए थे। दिलीप सिंह ने कहा कि पुलिस जब कार्रवाई के लिए जाती है तो खनन माफिया ही भारी पड़ जाते हैं…तो वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चैहान ने नई गाइड लाइन में पारदर्शिता पर जोर देने की बात कही…उन्होंने कहा कि नीति ऐसी हो जिसमें जिंदा आदमी का कोई रोल ही नहीं हो…सीएम ने नई खनिज नीति में रेत सस्ती करने के साथ इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।

लेखक के बारे में