आईबीसी 24 के सर्वे की सोशल मीडिया में सराहना, कांग्रेस को बधाई भी मिली
आईबीसी 24 के सर्वे की सोशल मीडिया में सराहना, कांग्रेस को बधाई भी मिली
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले आईबीसी24 के ओपिनियन पोल को सोशल मीडिया में जमकर सराहना मिली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमें लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलती रही। मध्यप्रदेश के लोगों ने महासर्वे के आधार पर कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी, तो कई ने बीजेपी सरकार की समीक्षा करते हुए सुधार की सलाह भी दी। आपको बता तो कि हमने सवालों के जरिए मध्यप्रदेश के वोटरों को टटोलने की कोशिश की। जिसमें हमने प्रदेश के सभी 51 जिलों की 230 सीटों पर 12 सवालों का सर्वें पत्र आम लोगों से भरवाया जिसमें रोजगार, भष्टाचार, कानून व्यवस्था, किसान और मुख्यमंत्री चेहरे से जुड़े सवाल लोगों से किए। सर्वे कांग्रेस की सरकार बनती दिखा रही है।
लोगों की चुनिंदा प्रतिक्रियाओं को आपसे साझा कर रहे हैं।
देखें –
देखें –
देखें –
सर्वे में मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के रूप में ज्योतिरादित्य सिंघिया लोगों की पहली पसंद रहे इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी सिंघिया को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में उतारने की मांग उठती रही।
देखें –
देखें –
कुछ लोग भाजपा की शिवराज सरकार का बचाव भी करते नजर आए और शिवराज की सादगी और कार्यशैली की सराहना की
देखें –
देखें –
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



