MPPSC Pre Exam 2020 : एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा फिर टली, अब 25 जुलाई को होगी
MPPSC Pre Exam 2020 : एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा फिर टली, अब 25 जुलाई को होगी
इंदौर। MPPSC की प्री एग्जाम की तारीख में बदलाव किया गया है, अब ये परीक्षा 25 जुलाई को होगी। यह परीक्षा पहले 20 जून होने वाली थी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, कॉलोनी निर्माण के बाद …
इसके पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 21 से 26 मार्च तक एमपीपीएससी 2019 की मेंस परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित हुई थी। मेंस की परीक्षा देने के बाद एमपीपीएससी की प्री 2020 की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए तारीख बढ़ने से राहत मिली है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में मालवाहक वाहन पलटने से पांच लोगों की मौत, पांच घायल
इसके पहले 11 अप्रैल की जगह 20 जून में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तिथि तय की गई थी, हालाकि इससे अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर समय मिल गया है।

Facebook



