MPPSC Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेश

MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जल्दी करें आवेदन

Edited By :   Modified Date:  October 6, 2023 / 05:34 PM IST, Published Date : October 6, 2023/5:33 pm IST

MPPSC Recruitment 2023 : भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के उम्मीदवारों के लिए ये खबर काम की है। दरअसल, लोक सेवा आयोग ने 2023 के लिए राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटीफिकेशन जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 6 अक्टूबर से शुरु कर दी गई है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार योग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़ेंः Agra news: आगरा में छात्रों ने दिनदहाड़े शिक्षक को मारी गोली, बोले- तेरी टांग को छलनी कर दूंगो, नीचे देखें दिल दहला देने वाला वीडियो 

बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तारीख 3 नवंबर 2023 को दोपहर 1 बजे तक है। जबकि आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने के लिए आयोग ने 4 नवंबर 2023 की तारीख तय की है। वहीं प्रत्येक गलती के लिए उम्मीदवारों को 50 से 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ऐलान, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन बनेंगे 3 नए जिले

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जहां तक आयु सीमा की बात है इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें