मप्र :विधानसभा सत्र में सुनाई देगी किसान आंदोलन और मंदसौर गोलीकांड की गूंज
मप्र :विधानसभा सत्र में सुनाई देगी किसान आंदोलन और मंदसौर गोलीकांड की गूंज

मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के मुद्दे पर सड़क पर उतरकर जोर आजमाइश के बाद कांग्रेस अब विधानसभा में भी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आज कांग्रेस विधायक दल की एक अहम बैठक भोपाल में होगी। इस बैठक में सदन के भीतर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। विपक्ष सत्र में मंदसौर गोलीकांड और किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधेगी।