घर में पृथक—वास में रह रहे कोरोना वायरस के मरीजों के प्रबंधन में कई त्रुटियां : अधिकारी

घर में पृथक—वास में रह रहे कोरोना वायरस के मरीजों के प्रबंधन में कई त्रुटियां : अधिकारी

घर में पृथक—वास में रह रहे कोरोना वायरस के मरीजों के प्रबंधन में कई त्रुटियां : अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: September 29, 2020 12:43 pm IST

मुजफ्फरनगर, 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान घर में पृथक—वास में रह रहे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के प्रबंधन में कई त्रुटियां पायी गयी हैं । अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड—19 प्रबंधन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी एवं शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को शहर का निरीक्षण किया और पत्र के माध्यम से इन अनियमितताओं से राज्य सरकार को अवगत कराया ।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का दल ऐसे मरीजों की देखभाल नहीं कर रहा है और न ही उन्हें उचित इलाज मुहैया कराया रहा है ।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि न तो उनके घरों को और न ही उनके पड़ोसियों के घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है ।

अधिकारी ने बताया कि त्रिपाठी के पत्र के बाद सहारनपुर के मंडल आयुक्त संजय कुमार ने मुजफ्फरनगर सिटी बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ ऐसे घरों को सैनिटाइज नहीं करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है ।

इस बीच, जिला स्वास्थ्य विभाग ने चार निजी क्लिनिकों को कथित रूप से गैर कोविड मरीजों का इलाज करने से मना करने के मामले में नोटिस जारी किया है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि शिकायत में मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है और क्लिनिकों से ऐसे मरीजों का इलाज करने के लिये कहा गया है।

जिले में अब तक कोविड—19 से 68 लोगों की मौत हो चुकी है ।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में