मुम्बई: नायर अस्पताल’ में एक डॉक्टर ने की आत्महत्या

मुम्बई: नायर अस्पताल’ में एक डॉक्टर ने की आत्महत्या

मुम्बई:  नायर अस्पताल’ में एक डॉक्टर ने की आत्महत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: February 16, 2021 9:21 am IST

मुम्बई, 16 फरवरी (भाषा) मध्य मुम्बई स्थित सरकारी नायर अस्पताल में अज्ञात टीका लगा कर एक डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि नायर मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में प्रथम वर्ष के छात्र भिंसनदेश तुपे ने सोमवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि तुपे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, तुपे ने खुद को कोई टीका लगाया था।

उन्होंने बताया कि अग्रीपाड़ा पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि डॉक्टर ने निजी समस्याओं के कारण यह कदम उठाया।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में