लाॅकडाउन के दौरान गर्लफ्रेंड से मिलने युवक ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद, जवाब मिला- क्षमा करें ये आपातकालीन सेवा नहीं

लाॅकडाउन के दौरान गर्लफ्रेंड से मिलने युवक ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद, जवाब मिला- क्षमा करें ये आपातकालीन सेवा नहीं

लाॅकडाउन के दौरान गर्लफ्रेंड से मिलने युवक ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद, जवाब मिला- क्षमा करें ये आपातकालीन सेवा नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: April 22, 2021 12:07 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के बीच गर्लफ्रेंड से मिलने के इच्छुक युवक के अनुरोध पर मुंबई पुलिस की हाजिर जवाबी ने लोगों का दिल जीत लिया है। उल्लेखनीय है कि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में धारा-144 लगू है जिसके तहत एक स्थान पर चार से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक है। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही को सीमित करने के लिए पुलिस ने रंग आधारित स्टीकर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए जारी किया है।

Read More: पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, हो सकता है बड़ा फैसला

पुलिस इन आदेशों का सख्ती से अनुपालन करा रही है। इसी पृष्ठभूमि में अश्विनी विनोद नामक व्यक्ति ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वह गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता है ऐसे में उसे अपने वाहन से जाने के लिए किस रंग के स्टीकर का इस्तेमाल करना चाहिए।

 ⁠

Read More: शादी समारोह के लिए मिलेगी केवल दो घंटे की अनुमति, ज्यादा समय लिया तो देना होगा 50 हजार रुपए

इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने ‘‘हैशटैग घर में रहें सुरक्षित रहें’’ के साथ ट्वीट किया, ‘‘ हम समझते हैं कि मान्यवर, यह आपके लिए जरूरी है लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारी आवश्यक या आपात श्रेणी में नहीं आता। दूरी से दिल और करीब आते हैं और मौजूदा समय में आप स्वस्थ हैं। हम कामना करते हैं कि आप पूरे जीवन साथ रहें। यह महज एक दौर है।’’

Read More: सांसद राकेश सिंह ने किया 6500 रेमडेसिविर और 4 टैंक ऑक्सीजन का प्रबंध, इधर BHEL के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार

पुलिस के इस जवाब की कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने प्रशंसा की है। सत्यन इसरानी ने कहा, ‘‘बहुत ही सुविचारित जवाब इस चुनौतीपूर्ण समय में। हर व्यक्ति की अपनी जरूरत है। कृपया हमारे साथ अपनी हाजिर जवाबी से जुड़े रहें और हम आपकी महान सेवा के लिए शुक्रगजार हैं।’’

Read More: जिसने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है, उनकी संक्रमित होने के बाद भी नहीं होगी मौतः मंत्री हरदीप सिंह डंग 

इस बीच, संदीप चौहान नाम के एक अन्य यूजर ने भी अपने दोस्त से मिलने की अनुमति मांगी। संदीप को मुंबई पुलिस ने जवाब दिया ‘‘दोस्त, कोविड के दौरान ऐहतियात बरतने के लिए जो आपका सम्मान करता है, वह आपका दोस्त है। हमें भरोसा है कि आपके मित्र इस बात से सहमत होंगे। कृपया घर पर रहें। ’’

Read More: रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए IAS अफसर हिमशिखर गुप्ता को मिला अतिरिक्त प्रभार, बनाया गया नोडल अधिकारी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"