शादी समारोह के लिए मिलेगी केवल दो घंटे की अनुमति, ज्यादा समय लिया तो देना होगा 50 हजार रुपए | Only two hours will be allowed for the wedding ceremony, if you take more time, you will have to give 50 thousand rupees.

शादी समारोह के लिए मिलेगी केवल दो घंटे की अनुमति, ज्यादा समय लिया तो देना होगा 50 हजार रुपए

शादी समारोह के लिए मिलेगी केवल दो घंटे की अनुमति, ज्यादा समय लिया तो देना होगा 50 हजार रुपए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : April 22, 2021/12:15 pm IST

मुंबईः कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, हालात को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने भी आज रात 8 बजे से एक मई सुबह 7 बजे तक लाॅकडाउन लगाने का ऐलान किया है। लाॅकडाउन के लिए जारी निर्देश में सरकार ने शादी समारोह में सिर्फ 25 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है और दो घंटे के भीतर पूरा कार्यक्रम निपटाने का निर्देश दिया है।

Read More: जिसने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है, उनकी संक्रमित होने के बाद भी नहीं होगी मौतः मंत्री हरदीप सिंह डंग 

लाॅकडाउन के लिए सरकार का निर्देश

  • शादी में सिर्फ 25 लोग शामिल होंगे और शादी समारोह दो घंटे में खत्म करना होगा

  • शादी समारोह में नियम तोड़ने वाले को 50 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा

  • खड़े रहकर बस में सफर करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी

  • बिना वैलिड रीजन के एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने पर कार्रवाई होगी

  • यात्रा करने के लिए लोकल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से इजाजत जरूरी

  • सरकारी दफ्तर केवल 15 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलेंगे

  • सरकारी बसें सिर्फ 50 फीसदी की कैपेसिटी पर चलेंगी

  • कोविड-19 मैनेजमेंट वाली संस्थाओं को इस मामले में छूट रहेगी

  • मुंबई मेट्रो और मुंबई लोकल में अब शर्तों के साथ एंट्री हो सकेगी।

  • मुंबई लोकल और मेट्रो में इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को पास दिखाना होगा।

  • केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है।

  • बेवजह बाहर निकलने पर 10 हजार का जुर्माना लगया जाएगा।

Read More: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आज से उद्योगों को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद, ऑक्सीजन की आवाजाही वाले वाहनों पर रोक नहीं

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 67 हजार 468 नए केस सामने आए हैं वहीं बीते 24 घंटे में 568 लोगों की मौत भी हो गई।

Read More: बंगाल में दोपहर 3.45 बजे 70.42 फीसदी वोटिंग, छठे चरण का मतदान जारी