गहनों की दुकान में घुसते ही लुटेरों ने की गोलीबारी, दुकान मालिक की हत्या कर आभूषण लूटे

गहनों की दुकान में घुसते ही लुटेरों ने की गोलीबारी, दुकान मालिक की हत्या कर आभूषण लूटे

गहनों की दुकान में घुसते ही लुटेरों ने की गोलीबारी, दुकान मालिक की हत्या कर आभूषण लूटे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: June 30, 2021 9:22 am IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) मुंबई के उपनगर दहिसर में तीन हथियारबंद लुटेरों ने बुधवार को गहनों की एक दुकान पर गोलीबारी करके वहां से सोने के गहने लूट लिए। लुटेरों ने दुकान के मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने ग्यारह बजे की है। स्कूटर पर सवार तीन व्यक्ति गावडे नगर स्थित दुकान में दाखिल हुए और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- एसएससी सदस्य पद के लिए अधिकारी का आवदेन तय समयसीमा में स्वीकार किया…

उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने दुकान के मालिक विकास पांडे (48) के सिर में गोली मारी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद लुटेरे गहने लेकर स्कूटर पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस प्रकरण में वांछित एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि दुकान मालिक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

 


लेखक के बारे में