मुंबई के ऑरकेस्ट्रा बार में छापा, 42 धरे गये

मुंबई के ऑरकेस्ट्रा बार में छापा, 42 धरे गये

मुंबई के ऑरकेस्ट्रा बार में छापा, 42 धरे गये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: December 7, 2020 12:41 pm IST

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) मुंबई के उपनगर कांदीवली के अकुरली इलाके में एक ऑरकेस्ट्रा बार में छापा मार कर पुलिस ने 42 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, इनमें से 30 ग्राहक हैं । पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) के विशेष दस्ते ने रविवार की देर रात यह छापेमारी की ।

उन्होंने बताया, ‘‘ग्राहकों के अलावा कैशियर, प्रबंधक, नौ वेटरों एवं दो गायकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

 ⁠

भाषा रंजन उमा

उमा


लेखक के बारे में