नगर निगम ने 6 दिनों पूरा कर लिया तालाब गहरीकरण का काम

नगर निगम ने 6 दिनों पूरा कर लिया तालाब गहरीकरण का काम

नगर निगम ने 6 दिनों पूरा कर लिया तालाब गहरीकरण का काम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 25, 2017 8:44 am IST

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नगर निगम रायपुर में रोज नए कारनामों का खुलासा हो रहा है. नया मामला तालाब गहरीकरण का सामने आया है. नगर निगम ने लाभांडी तालाब के गहरीकरण के लिए जो टेंडर निकाला है. उसके तहत महज 6 दिनों में काम पूरा किया जाना है. जो मौजूदा हालात को देखते हुए मुमकिन नहीं दिखता.

राजधानी रायपुर में इन दिनों नगर निगम तालाबों के गहरीकरण के काम में जुटा है. मगर क्या आप यकीन करेंगे कि नगर निगम जोन 3 ने महज 6 दिनों में लाभाण्डी तालाब के गहरीकरण काम कराने का टेंडर जारी किया है. 8 लाख 49 हजार रूपए की लागत से इस कार्य को करने  के लिए 25 मई की शाम 4 बजे टेंडर खोला जाएगा और 31 मई तक गहरीकरण काम को पूरा करना होगा. 

लेकिन तालाब की हालत को देखते हुए गहरीकरण का काम बारिश से पहले होने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही. नगर निगम के इस अनोखे टेंडर की शिकायत RTI कार्यकर्ता सय्यद हुसैन ने जिला कलेक्टर, निगम आयुक्त सहित महापौर से की है. मगर जिम्मेदार जांच कराने की ही दलील दे रहे हैं.

 ⁠

 


लेखक के बारे में