बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, मां से मिला प्रेम में धोखा तो आरोपी ने अबोध बच्चे को मारकर लिया बदला

बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, मां से मिला प्रेम में धोखा तो आरोपी ने अबोध बच्चे को मारकर लिया बदला

बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, मां से मिला प्रेम में धोखा तो आरोपी ने अबोध बच्चे को मारकर लिया बदला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: November 16, 2020 3:01 pm IST

कोरिया। जिले के झगराखाण्ड थाना क्षेत्र में खोंगापानी नगर पंचायत से गुम हुए बालक की अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार की शाम प्रेस वार्ता में कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर को गुम हुए बच्चे ऋषि चौधरी 8 साल की रिपोर्ट उसके पिता द्वारा लिखाई गई थी। मामले में पड़ताल के बाद आरोप बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: एक ट्रक शराब जब्त! पुलिस ने करीब 50 लाख कीमत की 320 पेटी महंगी शराब की बरामद

आरोपी बबलू यादव से पूछताछ में पता चला कि मृतक की मां का इससे प्रेम संबंध था । बच्चे की मां को अपने साथ वह 7-8 माह पूर्व भगाकर ले गया था, लेकिन बाद में वह इसके साथ रहने से मना कर दी तथा अपने पति एवं बच्चे के पास वापस लौटना चाहती थी। इसलिए इसे छोड़ कर वापस अपने मायके में रह रही थी एवं उसकी पति से बातचीत भी शुरू हो गई थी। यह बात आरोपी बबलू यादव को नागवार गुजरी।

 ⁠

ये भी पढ़ें: तीन लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, भैरमगढ़ एरिया कमेटी प्लाटू…

पहले तो आरोपी ने लीलावती के पति को दूसरों से खबर भेज कर यह बताने का प्रयास किया कि आरोपी से वह बात करती है लेकिन जब उसका पति उसे लाने के लिए तैयार हो गया तो आरोपी बबलू यादव ने बदला लेने का मन बना लिया और अपहृत बालक एवं उसके चाचा के लड़के को अपने पास मोबाईल दिखाने के लिए बुलाता रहा। मृतक के चाचा के लड़के नाबालिक को पैसा का लालच देकर उसको अपने पास बुलाता रहा एवं घटना के दिन उसी के द्वारा बच्चे को बुलवाकर मोटर सायकिल में बैठाकर ईटभट्टा के पास ले जाकर पानी में डुबाकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: सावधान! नाइजीरियन गैंग के निशाने पर छत्तीसगढ़

इसके बाद वहीं पर बने नाली में लाश को डाल कर घास एवं मिट्टी से ढक दिया, परंतु आरोपी को यह भय था कि यह नाबालिक बालक किसी को बता देगा। इस डर से दूसरे दिन दिनांक 14 11.2020 को अपने दो नाबालिक दोस्तों को बुलाया और ऋषि चौधरी की लाश को प्लास्टिक की बोरी में भर कर सहवानी टोला मशकूर के तालाब के पास, नीम पेड़ के नीचे तीनों ने मिल कर गड्डा खोद कर बोरा सहित ऋषि के शव को दफन कर दिया ।

ये भी पढ़ें: कोयला चोरी केस में बड़ा खुलासा, कई कंपनियों को लाखों का चूना लगाकर …

आज आरोपी की निशानदेही पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही की गई एवं उक्त आरोपी बबलू यादव आ.अजय यादव उर्फ मुन्ना उम्र 23 वर्ष निवासी दफाई खोगापानी एवं अन्य तीनों नाबालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है । आरोपी बबलू मृतक के शव को जहां पहले दफनाया था लोगों को शक न हो कह कर इसके लिए सुवर मार कर फेंक दिया था जिससे कि लोगों को गुमराह किया जा सकें । प्रकरण में धारा 366, 302, 120 बी, 201, 34 ता.हि. जोड़ कर उपरोक्त धारा में आरोपी एवं नाबालिक बालकों को गिरफ्तार किया गया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com