मेरे पति को झूठा फंसाया गया: गिरफ्तार किए गए पीएफआई सदस्य मोहम्मद आलम की पत्नी का आरोप | My husband was falsely implicated: Wife of arrested PFI member Mohammad Alam charged

मेरे पति को झूठा फंसाया गया: गिरफ्तार किए गए पीएफआई सदस्य मोहम्मद आलम की पत्नी का आरोप

मेरे पति को झूठा फंसाया गया: गिरफ्तार किए गए पीएफआई सदस्य मोहम्मद आलम की पत्नी का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : October 30, 2020/7:01 am IST

मथुरा, 30 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत के बाद हिंसा फैलाने की साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए एक पत्रकार समेत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) / कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के चार सदस्यों में से एक रामपुर निवासी मोहम्मद आलम की पत्नी ने पुलिस पर अपने पति को झूठा फंसाने का आरोप लगाया है।

आलम की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होनी थी और आलम की पत्नी बुशरा अपने परिजन के साथ अदालत पहुंची थी।

उसने बृहस्पतिवार को अदालत परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पुलिस ने उसके पति को झूठ में फंसाया है।

बुशरा ने दावा किया कि उसका पति आलम पढ़ा-लिखा नहीं है और परिवार का पेट पालने के लिए टैक्सी चलाता है। पुलिस ने किसी गलतफहमी के चलते उसकी गाड़ी में बैठी सवारियों के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं शोभना शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)