किसानों के प्रदर्शन पर मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया: रावसाहब दानवे

किसानों के प्रदर्शन पर मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया: रावसाहब दानवे

किसानों के प्रदर्शन पर मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया: रावसाहब दानवे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: December 15, 2020 1:19 pm IST

औरंगाबाद, 15 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने मंगलवार को दावा किया कि वर्तमान किसान प्रदर्शन के संदर्भ में उनके द्वारा दिये गये कथित विवादस्पद बयान को ‘गलत ढंग से’ पेश किया किया। उन्होंने कहा कि वह किसानों के खिलाफ अपमानजनक बयान दे ही नहीं सकते क्योंकि वह स्वयं ही कृषक बिरादरी से हैं।

भाजपा नेता ने किसानों के प्रदर्शन को पाकिस्तान एवं चीन से जोड़ने का प्रयास किया था जिसके बाद उनकी विभिन्न वर्गों द्वारा आलोचना की गयी थी। किसान केंद्र के नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं सच्चा किसान हूं और मेरे समेत कोई भी इस देश के किसानों के खिलाफ कुछ नहीं कह सकता। पहले मीडिया ने मुझे बैलगाड़ी चलाते हुए और मवेशी को चारा खिलाते हुए दिखाया था।’’

 ⁠

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे बयान को सुर्खियों की खातिर गलत ढंग से पेश किया गया।’’

उनसे उनके उस बयान के बारे में सवाल किया गया था कि दोनों पड़ोसी देशों का इन प्रदर्शनों के पीछे हाथ है।

उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री ने कहा कि तीनों नये कृषि कानून कृषकों के के हित में हैं।

दानवे ने कहा, ‘‘अब किसान अपनी फसल कहीं भी, अपने राज्य के बाहर भी बेच सकते हैं.. अब बाजार समिति करों का भुगतान करने की जरूरत भी नहीं है।’’

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में