रायपुर में बोले तोमर -गुजरात में फिर बीजेपी सरकार

रायपुर में बोले तोमर -गुजरात में फिर बीजेपी सरकार

रायपुर में बोले तोमर -गुजरात में फिर बीजेपी सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 26, 2017 6:05 am IST

 छत्तीसगढ़ – अपने एक दिन के प्रवास में  रायपुर   आये केन्द्रीय ग्रामीण विकास , पंचायती राज ,स्वच्छा एवं पेयजल मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर ने विशेष बातचीत  में कहा  कि गुजरात में बिना संदेह  कहा जा सकता है कि  अगले चुनाव में भाजपा की ही सरकार बन रही है। वही श्री तोमर से जब छत्तीसगढ़ में चल रही PMGSY  में के के कटारे पर  आरोप के बाद उन्हें पदोन्नति  के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि PMGSY   सरकार की अच्छी परियोजना है और इस पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जाएगी।गौर करने वाली बात ये है की भाजपा की ही पूर्व  मंत्री रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री से के के कटारे की शिकायत की थी। 

 तोमर आज अपने एक दिन के प्रवास में सबसे पहले नया रायपुर स्थित झांझ में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित ग्रामीण संपर्क ट्रेनिंग  एवं अनुसन्धान केंद्र भवन का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद अधिकारियो की बैठक के साथ साथ विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पंचायत सचिव और सदस्यों से भी चर्चा करेंगे और शाम 7 बजे के विमान से दिल्ली वापसी करेंगे। इस बार केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की यात्रा को खास माना जा रहा है। 

 

 ⁠


लेखक के बारे में