पुणे में युवती के आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखा

पुणे में युवती के आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखा

पुणे में युवती के आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: February 13, 2021 6:31 pm IST

पुणे, 13 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में 23 साल की एक युवती द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतका बीड जिले की रहने वाली थी और हडपसर में आठ फरवरी को एक इमारत से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

विपक्षी दल भाजपा का कहना है कि उक्त युवती ने आत्महत्या की और राज्य के वन मंत्री संजय राठौड़ का इससे संबंध है।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने कहा, “हमें राष्ट्रीय महिला आयोग से पत्र मिला है और हम उसका जवाब देंगे।”

आयोग ने ट्वीट किया, “अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा।”

इस बीच वनवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यदि जांच के दौरान जरूरत पड़ेगी तो मृतका के दोस्तों से फिर पूछताछ की जाएगी।

भाषा यश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में