पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोही बताने पर नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कलेक्टर ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट | Navjot Singh Sidhu, on telling PM Modi anti-national Collector sent report to EC

पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोही बताने पर नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कलेक्टर ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोही बताने पर नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कलेक्टर ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोही बताने पर नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कलेक्टर ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 1, 2019 6:49 am IST

भोपाल। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । बीजेपी की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू की उस बात का उल्लेख किया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रद्रोही शब्द का इस्तेमाल किया था। बता दें कि भोपाल में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिध्दू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रद्रोही शब्द की इस्तेमाल किया था। इसको लेकर बीजेपी नेताओ ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में सिध्दू की शिकायत भी की थी। चुनाव आयोग रिपोर्ट के आधार पर सिध्दू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

ये भी पढ़ें- कौशिक का तंज, ‘केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की तरह…

भोपाल में सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी को देशद्रोही कहा था। सिद्धू के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जाताते हुए भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और चुनाव आयोग में सिध्दू की शिकायत की है। बता दें कि, सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में सिद्धू ने राजधानी के बैरागढ़ में पीएम मोदी को राष्ट्रद्रोही कहा था, इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के नेतृत्व में भाजपा नेता विजेश लुणावत लोकेंद्र पारासर ने बैरागढ़ थाने पहुंचकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायती आवेदन दिया है।

लेखक के बारे में