नक्सलियों ने जारी किया ऑडियो, कहा- हमें पीएम मोदी भी नहीं रोक सकते
नक्सलियों ने जारी किया ऑडियो, कहा- हमें पीएम मोदी भी नहीं रोक सकते
महासमुंद। नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने के लिए एक कथित नक्सल नेता का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में खुद को बलांगीर-बरगढ़-महासमुंद (बीबीएम) रीजनल कमेटी का सचिव बताते हुए आम लोगो से शहीदी सप्ताह में सहयोग करने की अपील की गई है। ऑडियो में कहा गया है कि हमें पीएम मोदी भी नहीं रोक सकते।
इस ऑडियो में 12-13 मई को बलांगीर में मुठभेड के दौरान मारे गए नक्सली नेताओं का जिक्र है आडियों में बीबीएम के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों के लोगों से शहीदी सप्ताह मनाने, घरों में मोमबत्ती जलाने और सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शहीदों की फोटो वायरल करने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें : खुदाई में मिले टीपू सुल्तान के शासनकाल के 1000 रॉकेट
इस पूरे मामले में महासमुंद के एसपी का कहना है कि इस ऑडियो में शहीद सप्ताह मनाने का आग्रह किया गया है और नक्सलियों की कोशिश होती है कि इससे लोगों की सहानुभूति प्राप्त करें। जिस कथित नक्सली का नाम आ रहा है, इस नाम का कोई रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है। ये किसी शरारती तत्व का काम भी हो सकता है। लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए ओडिशा पुलिस से मिलकर जांच कर रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



