आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान शहीद, 3 घायल
आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान शहीद, 3 घायल
सुकमा। नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया जबकि 3 घायल हो गए। घटना दोरनापाल के रबड़ीपारा इलाके की बताई जा रही है। आईईडी ब्लास्ट में जवान ज्ञानधर प्रधानी शहीद हुए है। जबकि जवान कमल मंडावी, वीरेंद्र नाग और फूलचंद बघेल घायल हो गए हैं।
उधर कवर्धा में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में मारी गई नक्सली महिला की पहचान भीमा उर्फ प्रतिमा मेरावी के रुप में हुई है। उस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह भोरमदेव अभ्यारण में हुए मुठभेड़ में ढेर हुई थी। दुर्ग रेंज के आईजी ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 1 लाख रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है। टीम अभी भी धनडबरा के जंगल में सर्चिंग में जुटी हुई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



