नक्सल कमांडर ने कबूला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया सिंघन्ना, अन्य दो की भी मौत 

नक्सल कमांडर ने कबूला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया सिंघन्ना, अन्य दो की भी मौत 

नक्सल कमांडर ने कबूला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया सिंघन्ना, अन्य दो की भी मौत 
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: June 19, 2017 5:09 pm IST

 

नक्सलियों ने कबूल किया है, कि बस्तर में ककनार चैकी के रानीडोंगरी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। इनमें दो नक्सली कमांडर थे, जबकि एक मिलिट्री दलम का सदस्य था। नक्सली कमांडर नीति ने बयान जारी कर ये बात भी मानी है, कि पुलिस ने जिस नक्सली का शव बरामद किया, वो सिंघन्ना ही था, जबकि दूसरा नक्सली लक्ष्मीनाथ और तीसरा मुन्नाराम कुंजाम था। लक्ष्मीनाथ बयानार एरिया कमेटी का सचिव था और लंबे समय से नक्सलियों के साथ सक्रिय था। नक्सलियों ने ये भी कहा है, कि पुलिस सात से आठ नक्सलियों को गोली लगने का दावा कर रही है, जबकि मुठभेड़ में तीन नक्सली ही मारे गए हैं।

 

 ⁠

 


लेखक के बारे में