पुलिस टीम पर घातक हमला करने वाला नक्सली गढ़चिरौली में गिरफ्तार

पुलिस टीम पर घातक हमला करने वाला नक्सली गढ़चिरौली में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

गढ़चिरौली, 22 फरवरी (भाषा) ग्रामीणों की हत्या में संलिप्त और पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले एक नक्सली को गढ़चिरौली जिले के जिमलगट्टा के जंगलों से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले गुड्डू राम कुडियामी (23) 2017 से ही नक्सलियों के स्वयंभू मुक्कावेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून का सदस्य था और गारतुल के जंगलों में उसको 15 दिनों के लिए हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया गया था।

अधिकारी ने कहा कि उसे सी-60 कमांडो की टीम ने गिरफ्तार किया था। यह गढ़चिरौली पुलिस की विशेषज्ञ युद्धक इकाई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने ग्रामीणों की हत्या और पारसेगढ़ में एक पुलिस दल पर हमले में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।’’

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा