सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, एक नक्सली प्लाटून कमांडर ढेर, कई के मारे जाने की खबर

सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, एक नक्सली प्लाटून कमांडर ढेर, कई के मारे जाने की खबर

  •  
  • Publish Date - November 29, 2018 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

सुकमा। बस्तर में पुलिस और सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन प्रहार 4 जारी है। गुरुवार को दंतेवाड़ा-सु्कमा सीमा पर पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मिलिट्री कमांडर ढेर हो गया। मौके सेमौके से SLR रायफल बरामद हुई है। वहीं दर्जनों नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इसकी पुष्टि नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने की।

डीआरजी एसटीएफ एंव जिला बल के जवान नक्सलियों का पीछा कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ऑपरेशन प्रहार 4 के तहत सोमवार को साकलेर में 8 और एलमागुंडा में 1 नक्सली को मार गिराया गया था। इस ऑपरेशन में दो जवान भी शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें : मराठाओं को आरक्षण देने का प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा में पेश 

ऑपरेशन प्रहार-4 में मारे गए 9 नक्सलियों में से 8 की शिनाख्त हो चुकी है। दो डीवीसी सदस्य ताती भीमा और पोडियम राजे के अलावा पुलिस ने 6 अन्य की भी पहचान कर ली है। एक महिला नक्सली के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। सभी शवों को इनके परिजनों को सौंप दिया गया है।