पुलिस आॅपरेशन के दबाव में नक्सलियों ने बदली रणनीति

पुलिस आॅपरेशन के दबाव में नक्सलियों ने बदली रणनीति

पुलिस आॅपरेशन के दबाव में नक्सलियों ने बदली रणनीति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 3, 2017 1:54 pm IST

 

बुर्कापाल में पुलिस के ऑपरेशन प्रहार में बडी संख्या में नक्सलियो के मारे जाने की खबर के बाद और  बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बढ़े पुलिस दबाव के चलते क्षेत्र में सक्रिय बड़े आदिवासी नक्सली नेताओं को माओवादी बस्तर से बाहर तैनात कर रहे हैं…इनके स्थान पर तेलंगाना-आंध्रप्रदेश व महाराष्ट्र के नक्सली नेताओं को बस्तर में सक्रिय किया जा रहा है…इन नये नक्सली नेताओं को अबूझमाड़ में नक्सली ट्रेनिंग भी दे रहे हैं, इसके बाद उन्हें क्षेत्र में भेजा जाता है…. दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव रहे माओवादी नेता सुरेंद्र उर्फ मड़कामी भीमा को नक्सलियों ने नये जोनल कमेटी, जिसे एमएमसी (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) के सचिव की जिम्मेदारी दी है…यह जानकारी पिछले दिनों नक्सलियों के बरामद साहित्य से मिली है, पुलिस के खुफिया सूत्रों ने इसकी पुष्टि भी की है। 

 

 ⁠

 


लेखक के बारे में